DevBhoomi Insider Desk • Wed, 31 Aug 2022 11:59 am IST
UKSSSC paper leak: STF ने फिरोज हैदर को गोवा से किया अरेस्ट, लखनऊ से हल्द्वानी लाता था पेपर
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है. Uttarakhand STF ने UKSSSC paper leak मामले में 30वीं गिरफ्तारी की है. 30वें आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम फिरोज हैदर है, जो उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ था. उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि फिरोज हैदर वो व्यक्ति है, जो अपने साथियों के साथ लखनऊ से हल्द्वानी तक UKSSSC का पेपर लेकर आया था. हल्द्वानी में फिरोज हैदर ने ये पेपर शशिकांत को दिया था. Uttarakhand STF की पूछताछ में सामने आया कि फिरोज हैदर का यूपी के नकल माफिया केंद्रपाल के पास धामपुर में आना जाना था. उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि फिरोज हैदर काफी समय से केंद्रपाल के संपर्क में था.