Read in App


• Thu, 27 May 2021 12:20 pm IST


प्रमुख ने 16 ग्राम पंचायतों में वितरित की मेडिकल सामग्री


रुद्रप्रयाग-क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बुधवार को ब्लाक की 16 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की है। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की सलाह दी है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि वे इससे पूर्व मंगलवार को 25 ग्राम पंचायतों सहित अब तक कुल 41 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री बांट चुके हैं।