DevBhoomi Insider Desk • Thu, 14 Apr 2022 11:45 am IST
गोविंदघाट गुरूद्वारे में सिख श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व
बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है. ऐसे में हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट गुरूद्वारे में बैसाखी का पर्व सिख श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, इस साल की पहली अरदास गोविंदघाट में पढ़ने के साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियों में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट जुट चुका है। आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के दो वर्षों बाद गोविंदघाट में बैसाखी का पर्व मनाया गया. ऐसे में यहां बैसाखी का पर्व मनाने दिल्ली, असम, पंजाब, देहरादून और यूएसए से भी सिख श्रद्धालु पहुंचे थे. सिख श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2013 के आपदा के बाद हेमकुंड साहिब में काफी बदलाव हो चुका है और अब एक अच्छी यात्रा के लिए हेमकुंड साहिब तैयार है.