ब्राइड-टू-बी गॉर्जियस अंकिता लोखंडे अपनी शादी से पहले ही जश्न के मूड में हैं. शादी को लेकर अंकिता की खुशी और एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. अंकिता की शादी यूं तो दिसंबर में होने वाली है, लेकिन उन्होंने अभी से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. अंकिता ने शादी से पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ रॉकिंग बैचलर पार्टी की, जिसकी इनसाइड वीडियोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ फुल ऑन एन्जॉय करती हुई दिखाई दी। 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी, डोली रख दो कहारों....' इस गाने पर अंकिता पहले तो लिपसिंक करते हुए मस्ती में डास करती हैं और फिर जैसे ही गाने में आता है 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी' तो उसपर अंकिता झट से कैमरे में देखकर कहती हैं नहीं अभी जाना है और फिर हंसते हुए डांस करने लगती हैं.