DevBhoomi Insider Desk • Thu, 26 May 2022 3:33 pm IST
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा बागेश्वर पहुंची, बाबा बागनाथ मंदिर में भव्य स्वागत
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा बागनाथ की धरती बागेश्वर पहुंच गई है. यहां पहुंचने पर मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी डोली यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यात्रा विगत 23 वर्षों से संचालित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति कायम रखना और संस्कृति को जिंदा रखने का संदेश देना है. यात्रा की शुरुआत टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना के ग्यारह गांव हिंदाव के विशौन पर्वत से हुई है. मां जगदीशिला डोली विभिन्न पड़ावों से होकर प्रदेशभर में भ्रमण कर रही है।