Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 5:08 pm IST


लोहाघाट में ऋषेश्वर महोत्सव शुरू


लोहाघाट : नगर लोहाघाट में तीन दिवसीय ऋषेश्वर महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। प्रथम दिवस ऋषेश्वर मंदिर समिति और श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने ऋषेश्वर मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया गया।गुरुवार को ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता की नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना का कार्य संपादित किया गया। उन्होंने मंदिर परिसर और लोहावती नदी के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि ऋषेश्वर मंदिर में पौराणिक मेले की महत्वा वर्षों से चली आ रही है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि मुख्य मेले के दिन हथरंगिया से ऋषेश्वर मंदिर तक शिव पार्वती की भव्य झांकी निकाली जाएगी और मंदिर में होली गायन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान आयोजित बैठक में मंदिर की अनदेखी पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूर्व में सीएम को टिन सैड निर्माण के लिए ज्ञापन दिया था जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। जबकि मंदिर को उत्तराखंड शैव सर्किट में शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रकाश राय, कैलाश बगौली, चन्द्रशेखर बगौली, बृजेश माहरा, गिरीश कुंवर, सचिन जोशी,भुवन बिष्ट, महेश सुतेड़ी, आलम बिष्ट, कीर्ति बगौली, प्रेम लाल साह, हरीश चन्द्र शर्मा, डा. महेश ढेक आदि शामिल रहे।