Read in App


• Sat, 17 Aug 2024 3:41 pm IST


दूणी-सुकुंडा मार्ग धंसा, खतरे की जद में आए दो परिवार


कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट की दूणी-सुकुंडा सड़क धंसने से यातायात बाधित हो गया। सड़क के नीचे रहने वाले दो लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिवारों को गांव में अन्यत्र ठहराया और अस्थायी व्यवस्था बनाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई।शुक्रवार सुबह दूणी-सुकुंडा सड़क दरखोला के समीप धंसने लगी। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महिमन सिंह कपकोटी ने बताया कि पहले सड़क पर हल्की दरार पड़ी। धीरे-धीरे दरार चौड़ी होते गई और कुछ देर में सड़क बीचोंबीच दो भागों में बंट गई। सड़क का एक हिस्सा धंसकर नीचे बैठ गए। सड़क टूटने के कारण गांव से कपकोट की तरफ जा रहे वाहन, स्कूल की गाड़ियां, टैक्सी आदि फंस गए। सड़क टूटने से ग्रामीण नंदन सिंह पुत्र जय सिंह और भूपाल सिंह पुत्र जय सिंह के मकान को खतरा पैदा हो गया था। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी।इधर, एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि सड़क धंसने की सूचना के बाद मैं स्वयं मौके पर गया। सड़क के कारण खतरे की जद में आए दोनों परिवारों को गांव में शिफ्ट कर दिया गया है। सड़क के ऊपर की तरफ कटान करवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करा दी गई है।