Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 5:05 pm IST


‘पीएम आवास योजना के घर में कोई परेशानी तो नहीं’


‘पीएम आवास योजना के घर में कोई परेशानी तो नहीं’ सभी के लिए आवास योजना के निदेशक ने लाभार्थी से पूछे अनुभव माई सिटी रिपोर्टर हल्द्वानी। केंद्र सरकार की सभी के लिए आवास (एचएफए) योजना के निदेशक आरके गौतम ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी शांति देवी से ऑनलाइन बात की। घर में शौचालय व स्वच्छता की स्थिति, कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया आदि के बारे में अनुभव पूछे। परिवार की आर्थिक स्थिति के अलावा घर बनाने में आई मुश्किलों को लेकर भी बातचीत की। मल्ला गोरखपुर निवासी शांति ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 2016 में उनके आवास को मंजूरी मिली। 2020 में घर बनकर तैयार हो गया। वह स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार करती हैं। स्वेटर, टोपी आदि की बुनाई, अचार और मोमबत्ती निर्माण जैसे स्वरोजगार से उनका परिवार चलता है। आरके गौतम शांति देवी के घर के आसपास हरियाली, डोर-टू-डोर से कूड़ा निस्तारण जैसे कार्यों से भी वह संतुष्ट नजर आए। बातचीत के दौरान पड़ोसी कंचन थापा भी मौजूद रहीं। नगर निगम हल्द्वानी के सामाजिक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी ने बताया कि निदेशक ने हल्द्वानी की प्रगति रिपोर्ट, घरों की स्थिति और अन्य लाभार्थियों से भी संवाद किया।