17 को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 14 को निकलेगी डोली
केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे। कपाट खुलने से पहले 14 मई को ऊखीमठ से गौरीकुंड के लिए बाबा की डोली यात्रा रथ से रवाना होगी। 15 मई को डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा में शामिल प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, तीर्थ पुरोहितों की सैंपलिंग के साथ उन्हें कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगायी जाएगी।