Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 2:00 am IST

अपराध

महाराष्ट्र : मकोका मामले के आरोपी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे झूठे मामले में फंसाया...


महाराष्ट्र में मकोका मामले में जमानत पर छूटे एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में नासिक पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मकोका मामले में जमानत पर बाहर चल रहे अनिरुद्ध धोंडू शिंदे ने भरवीर खुर्द गांव स्थित अपने घर में दो दिन पहले दोपहर करीब दो बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बरामद किए सुसाइड नोट में मृतक ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि घोटी पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच की जा रही है।