स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को टी-20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसका फायदा ये हुआ कि किंग कोहली टी-20 रैंकिंग में 635 पॉइंट के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का घाटा हुआ और अब वो दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
तीन महीने पहले एशिया कप शुरू होने वाला था और विराट की रैंकिंग 35वीं थी। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और 15वें स्थान पर पहुंच गए। अब पाक के खिलाफ 82 रन की पारी खेल वह टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वर्ष 2019 के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया था। इसके बाद एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना ओवरऑल 71वां शतक जड़ दिया।