मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मामूली कहासुनी पर दो स्थानीय व्यक्तियों पर कुछ पर्यटकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सालय में दोनों का उपचार किया जा रहा है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि मसूरी घंटाघर के पास सतीश पुत्र गुलाब सिंह (35) निवासी चामासारी मसूरी अपने परिवार के साथ कार के घर जा रहा था. तभी सड़क किनारे खड़े एक पर्यटक से सतीश की गाड़ी लग गई. इसके बाद पर्यटकों ने सतीश के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. सतीश ने जब इसका विरोध किया तो पर्यटकों ने उसकी नाक पर घूंसा मारकर उसे घायल कर दिया.कुछ देर बाद जब सतीश ने अपने साथी मोहन चमोली (40, पुत्र आंनदमंणी चमोली, निवासी हुसैनगंज मसूरी) के उन लोगों की तलाश की तो वो एक नाई की दुकान पर छुपे मिले. सतीश के वहां पहुंचने पर उन लोगों ने नाई की दुकान पर रखे एक धारदार हथियार से सतीश की गर्दन पर वार कर दिया. सतीश के साथी मोहन पर भी पर्यटकों ने हमला किया. शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीन हमलावर भाग निकले. आरोपी पर्यटक का नाम अरविंद (45, पुत्र सुजन सिंह) है, जो उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है.