Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 9:30 pm IST

मनोरंजन

राधिका आप्टे ने किया खुलासा, शुरुआती दिनों में नाक बदलने और बोटॉक्स कराने की मिली थी सलाह


कई मशहूर हस्तियों ने बार-बार इस बारे में खुलकर बात की है कि कैसे उन्हें उनके करियर के शुरुआती दिनों में बताया गया कि वे इंडस्ट्री के लिए फिट नहीं हैं या उन्हें कम से कम बोटोक्स करवाना चाहिए। लिस्ट में हाल ही में राधिका आप्टे का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में जिंदा रहने के लिए अपनी नाक बदलने और ब्रेस्ट इंप्लांट और बोटोक्स करवाने के लिए कहा गया था।

अभिनेत्री ने कहा, मेरे पास पहले ये दबाव था। जब मैं नई थी मुझे अपने शरीर और चेहरे पर बहुत सारे काम करने के लिए कहा गया था। मेरी पहली मुलाकात थी मुझे अपनी नाक बदलने के लिए कहा गया था। दूसरी मुलाकात में मुझे एक बूब जॉब कराने के लिए कहा गया था। फिर वह जारी रहा, फिर मुझसे कहा गया कि मैं अपने पैरों का कुछ करूं फिर अपने जबड़े का कुछ करूं और फिर बोटोक्स करवाउं। जैसे, मुझे अपने बालों को रंगने में 30 साल लग गए। मैं एक इंजेक्शन भी नहीं लगवाने वाली। इसने मुझे दूर कर दिया।"

हालांकि, राधिका ने यह भी कहा कि इस सब के कारण उन्हें कभी भी दबाव महसूस नहीं हुआ बल्कि गुस्सा आया। उन्होंने कहा, मैंने इससे कभी दबाव महसूस नहीं किया। वास्तव में मुझे गुस्सा आ रहा था और वास्तव में इन सभी ने मुझे वास्तव में अपने शरीर से और भी अधिक प्यार करने में मदद की क्योंकि मैं 'आई लव माई बॉडी' जैसी थी।"

वहीं राधिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राधिका आप्टे अगली बार विक्रांत मेसी के साथ फोरेंसिक नामक एक रहस्यमय मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में दिखाई देंगी। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्राची देसाई, विंदू दारा और रोहित रॉय भी हैं। फोरेंसिक का प्रीमियर 24 जून 2022 को ZEE5 पर होगा।