DevBhoomi Insider Desk • Wed, 19 Jan 2022 12:50 pm IST
राजनीति
गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे का केजरीवाल ने किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर दिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अमित पालेकर गोवा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। जो की भंडारी समाज से ताल्लुख रखते हैं। वहीं उनके नाम का एलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ऐसे शख्स को सीएम का चेहरा बना रहे हैं जिसके दिल में गोवा बसता है और जो गोवा के सब लोगों को साथ लेकर चलेगा। चाहे वो किसी भी धर्म-जाति के हों। उन्होंने कहा कि जिसे हम गोवा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएंगे वो इमानदार होगा। साथ ही उनका कहना था कि अभी तक गोवा के भंडारी समाज के मन में अन्याय की भावना है क्यूकि पिछले साठ साल में इस समाज से केवल एक बार ढाई साल के लिए सीएम बना था।