कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा अब बढ़ने लगा है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए है । जबकि 509 लोगो की मौत दर्ज हुई है । गौर रन वाली बात यह है कि बीते दो महीने बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए मामले आए हैं जबकि 509 लोगों की मौत हो गई। वहीं 35,181 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,89,583 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,529 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,20,28,825 हो गई है।