Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 12:30 pm IST

मनोरंजन

जॉनी डेप ने मानहानि का मुकदमा जीता, एम्बर हर्ड को हर्जाने में $15 मिलियन का करना होगा भुगतान


जॉनी डेप का अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे का अंतिम फैसला आ गया है, जिसमें जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। बुधवार को वर्जीनिया की एक जूरी ने फैसला सुनाया कि हर्ड 2018 में प्रकाशित एक ऑप-एड में डेप को बदनाम करने की दोषी हैं। यह फैसला हॉलीवुड स्टार्स के बीच लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आया है।

कई रिपोर्टों के अनुसार जॉनी डेप को $15 मिलियन (कॉम्पेंसेटरी हर्जाने में $10 मिलियन और दंडात्मक हर्जाने में $5 मिलियन) से सम्मानित किया गया है। दूसरी ओर एम्बर हर्ड को जूरी द्वारा कॉम्पेंसेटरी हर्जाने में $2 मिलियन से सम्मानित किया गया था। कथित तौर पर मुकदमे के बाद विचार-विमर्श के तीन दिनों के भीतर पांच पुरुषों और दो महिलाओं की जूरी द्वारा निर्णय लिया गया।

जॉनी डेप ने वाशिंगटन पोस्ट में एम्बर हर्ड की ओर से अपने खिलाफ ऑप-एड के बाद हर्ड पर $50 मिलियन का मुकदमा दायर किया था। इस ऑप-एड में हर्ड ने आरोप लगाया था कि वह घरेलू शोषण का शिकार थी। हालांकि पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन स्टार का नाम लेख में नहीं था, अभिनेता ने दावा किया कि हर्ड के आरोपों के कारण उन्हें आगामी पाइरेट्स फिल्म और फैंटास्टिक बीस्ट्स फ्रैंचाइज़ी सहित भूमिकाओं से हाथ धोना पड़ा। एम्बर हर्ड ने 100 मिलियन डॉलर के लिए प्रतिवाद किया था और दावा किया था कि डेप के वकील ने उनके आरोपों को "धोखा" कहकर उन्हें बदनाम किया था।