Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 2:50 pm IST


बिना घबराए देवांग ने पीएम के सामने की एकरिंग


जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में 11वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग के छात्र देवांग बृजवासी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में एंकर की भूमिका निभाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देश के तमाम टेलीविजन चैनलों और यूट्यूब के अलावा दुनिया के 16 देशों में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों के साथ परीक्षा से पहले और बाद में होने वाले तनाव पर अपने विचार और सुझाव साझा किए। पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के छात्र देवांग बृजवासी ने एंकर की भूमिका निभाई। देवांग बिना हिचक से बेहतरीन एंकरिंग करते नजर आए। कार्यक्रम को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला।विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह ने बताया कि छात्र की इस उपलब्धि में विद्यालय की पूरी टीम का योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि देवांग बृजवासी की तैयारी कराने में विद्यालय के शिक्षक नारायण सिंह धर्मशक्तू, दिनेश कुमार, प्रियंका बोनाल, स्वाति घनश्याम कृष्ण त्रिपाठी ने विशेष भूमिका निभाई है। देवांग को पीएम के सामने एंकरिंग करते देख विद्यालय के विद्यार्थियों में खुशी देखने को मिली।