Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 11:34 am IST


ठंड में लावारिस हालत में सड़क पर मिले दो मासूम


 माता-पिता के लिए बच्चे कलेजे के टुकड़े होते हैं. अपने बच्चों को सुख देने के लिए माता-पिता हर एक जतन करते हैं, लेकिन क्या कुछ ऐसे मां बाप भी हो सकते हैं, जो अपने मासूमों को कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर छोड़ गायब हो जाएं. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार में आया है, जहां एक पुरुष दो बच्चों को आधी रात में सड़क पर छोड़ फरार हो गया. अब इन दोनों बच्चों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है. अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बच्चों को सड़क पर छोड़ने वालों का पता लगा रही है. गुरुवार रात करीब एक बजे ऋषिकुल तिराहे के पास ऐसे ही दो मासूम लड़का-लड़की को एक व्यक्ति एक घर के बाहर छोड़ फरार हो गया. बच्चों के रोने की आवाज सुन वहीं पर रहने वाले मिंटू पंजवानी ने बच्चों को दूध व बिस्किट खिलाकर कोतवाली हरिद्वार पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई. शुक्रवार शाम तक भी बच्चों के परिजनों का पता न चलने पर पुलिस ने दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया है.