Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, चीन देगा लोन


पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान इस स्थिति से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के  साथ एक ऋण समझौते पर सहमत हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान को लोन एग्रीमेंट के तहत चीन से 2.3 बिलियन डॉलर का लोन लेना पड़ा।

बता दें कि अपने ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने ट्वीट कर लिखा, "पाकिस्तानी की ओर से हस्ताक्षर किए जाने के बाद बैंकों के चीनी संघ ने पीपुल्स रिप्बलिक ऑफ चाइना, आरएमबी 15 बिलियन यानि 2.3 डॉलर बिलियन ऋण सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहीं नहीं कुछ दिनों के अंदर ही इस नकदी के आमद की उम्मीद है। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए हम चीनी सरकार को धन्यवाद देते हैं। आपको बताते चलें कि अभी पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में यहां पर सभी चीजे महंगी बिक रही है। आम लोगों के जेब पर इस सकंट का काफी असर पड़ा है।