थत्यूड़ (टिहरी)। रौतूकीवेली गांव में नागदेवता, ऋषिकेश देवता और शिवनाथ मंदिर में ग्रामीणों की ओर से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। ध्याणियों ने सामूहिक रूप से नागदेवता और ऋषिकेश देवताओं को चांदी की पालकियां भेंट की।
मंगलवार रात जागरण कार्यक्रम में जौनसारी लोक गायक महेंद्र चौहान ने देव जागरण की प्रस्तुति दी। ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी ने बताया कि विधायक प्रीतम पंवार ने पूर्व में विधायक निधि से नागदेवता और ऋषिकेश देवता के मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। विधायक निधि, ग्रामीणों और ध्याणियों से सहयोग से दोनों देवताओें के भव्य मंदिरों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों की ओर मंदिर में हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया था।
मंदिर में विधि-विधान से शिवनाथ देवता की नई मूर्ति की स्थापना की भी गई। विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि जौनसार क्षेत्र में प्रत्येक माह कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। इसके पीछे यहां के लोगों की अपने आराध्य देवताओं के प्रति गहरी आस्था है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू पंवार, प्रदेश महामंत्री भाजपा गीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत मौजूद थे।