हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर-105 में दूसरे दिन भी सीबीआई ने डेरा डाले रखा। दूसरे दिन भी सीबीआई ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े एफिलिएशन के मामले में विवि के कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ का सिलसिला दोपहर बाद तक भी जारी रहा। बता दें विश्वविद्यालय आरोप है कि तत्कालीन लोकसेवक ने अपने OSD और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर कई निजी कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने के लिए अपने दिशा-निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन किया।