Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 3:47 pm IST


हाईवे पर मिला 25 साल के युवक का शव , शिनाख्त नहीं


हरिद्वार : थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। मंगलवार को पुलिस को किसी ने सूचना दी कि रानीपुर झाल के पास हाईवे पर एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। लोगों ने जानकारी दी है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था। आसपास ही घूमता रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।