हरिद्वार। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कोरोना महामारी के बीच शुरू किया गया मिशन हौसला मानव सेवा के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है सभी थानों की पुलिस जरूरतमंदों को ऑक्सीजन से लेकर राशन किट सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। पुलिस के इस रवैये की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि यूं तो पुलिस की ओर से समय-समय पर जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पुलिस का इतना संवेदनशील और अपनत्व वाला व्यवहार पहली बार दिखाई दे रहा है।
बीती रात जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने सीओ बहादराबाद विजेंद्र दत्त डोभाल को फोन कर बताया कि ग्राम गुडम छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश में रहने वाली उनकी मौसी के इलाज हेतु एक ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता है इस पर सीओ विजेंद्र दत्त डोभाल मैं बहादराबाद के थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल को व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा एक ऑक्सीजन से भरा सिलेण्डर जिला अध्यक्ष जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली को अपनी मौसी के उपचार हेतु दिया गया।
राव आफाक अली ने पुलिस के प्रयासों की खूब सराहना की। एक अन्य मामले में परवेज आलम पुत्र अखलाख अहमद निवासी खाताखेडी थाना झबरेडा हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि उनके चाचा आफताब अली कोरोना वायरस से सक्रमित है ।जिनका इलाज विनय विशाल अस्पताल में ले चल रहा है तथा घर पर ही आईशोलेट किया हुआ है। चाचा को आक्सीजन सिलेन्डर की अति आवश्यकता है। भगवानपुर पुलिस से संपर्क किया गया ।
भगवानपुर पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मिशन हौसला के अंतर्गत लगातार पुलिस लोगों की सेवा करने में जुटी है । उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में यह अभियान लगातार सफलता के साथ जारी है।