धारचूला (पिथौरागढ़)। धारचूला में तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए रं कल्याण संस्था इसे रोकने का प्रयास करेगी। इसको लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी की आपात कालीन वर्चुअल बैठक हुई। केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष बिशन सिंह बोनाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि धारचूला क्षेत्र में कुंचा का समय है और जब गांव वाले मुख्यालय से दूर स्वास्थ्य सेवाओं के संपर्क से दूर होंगे तो उन्हें समय पर दवा आदि नहीं मिल पाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि दारमा, व्यास और चौंदास के प्रत्येक गांव में कोविड के लिए निर्धारित दवाओं के दस पैकेट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, गलव्स और पीपीई किट की व्यवस्था की जाएगी।
जिस किसी को लक्षण होंगे उन्हें ग्राम प्रधान और आशा की देखरेख में उपचार दिया जाएगा। इस दौरान पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में स्थित सामुदायिक भवन में इस तरह के मरीजों और सहायकों के लिए रहने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।