Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 5:32 pm IST


पौड़ी में भड़का प्रधान संगठन


पौड़ी : ग्राम प्रधान संगठन ने मनरेगा में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने के विरोध में सोमवार को ब्लाक कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान संगठन ने सीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी कि जल्द ही यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो मनरेगा के सभी कार्यों का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।सोमवार को ब्लॉक सभागार में सांकेतिक धरना देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने कहा कि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में यह सिस्टम लागू किया जाना तर्कसंगत नहीं है, इससे मनरेगा के कार्यो पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कहा कि पहाड़ में विषम भौगोलिक परिस्थितियां हैं, कई स्थानों पर इंटरनेट व्यवस्था लचर, तो अनेक स्थानों पर नेटवर्क खस्ताहाल स्थिति में है। अनेक जगहों कई किमी दूर पैदल जाना पड़ता है। ऐसे में यह सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। चेतावनी दी कि जल्द ही यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो सभी प्रधान मनरेगा के सभी कार्यों का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे।