Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 17 Dec 2021 10:00 am IST


सूरज सेवा दल के कार्यकर्ता आज बजाएंगे थाली और ताली


हरिद्वार  । सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को हर की पैड़ी  हरिद्वार में माँ गंगा बचाओ धर्म बचाओ माँ गंगा पर हो रहे पाप से सनातन धर्म को बचाने के लिए ताली थाली बजा कर भीख मांग कर आम जनमानस को जागरूक करेंगे। यह जानकारी सूरज सेवादल के प्रचार मंत्री राजेंद्र पंत  ने दी।