पिथौरागढ़-सीमांत के व्यापारियों ने नेपाल से आने वाले लोगों की कोरोना जांच बंद करने की मांग की है। पुल पर जांच और तीन दिन पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।
इस कारण झूलाघाट बाजार पूरी तरह ठप हो गया है। व्यापारियों ने झूलापुल पर आवाजाही करने वालों की जांच न करने की मांग की है।
डेढ़ माह पहले झूलाघाट में एक साथ 18 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। तब से नेपाल से भारत आने वालों को भारत में सीमा पुल पर इमरजेंसी में 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया।