Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Feb 2023 3:58 pm IST

बिज़नेस

फतेहपुर के उद्यमियों ने साझा की इन्वेस्टर्स समिट की यादें, पढ़ें खास रिपोर्ट


फतेहपुर: देश-विदेश के साथ ही फतेहपुर के उद्यमी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शानदार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के गवाह बने। इसमें लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों और अन्य उद्यमियों ने जोश के साथ भाग लिया और अपने स्टॉल भी लगाए। प्रतिभाग करने के बाद उद्यमियों ने अपने अनुभव और फतेहपुर की प्रगति में अपने विचार व्यक्त किए। राजधानी स्थित वृंदावन योजना में 30 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक के इंटेंट और एमओयू साइन हुए हैं। इसमें फतेहपुर के उद्यमियों ने भी 2400 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं। इससे फतेहपुर सहित प्रदेश भर में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

लउभा जिलाध्यक्ष और मेटल एलॉय के प्रबंध निदेशक सतेंद्र सिंह ने जीआईएस के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने यह बेहद ही शानदार आयोजन है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कार्यक्रम से प्रदेश के साथ फतेहपुर को भी बड़ा लाभ मिला है। ऑटो पार्ट्स के लिए एमओयू साइन करने वाले लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा, प्रदेश आर्थिक रूप से विकास की ओर बढ़ चला है। उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। समिट में आने वाले उद्यमियों ने इसे महसूस भी किया है।


जीआईसी बदलते उत्‍तर प्रदेश की तस्‍वीर है: फारूक अहमद

उद्यमी और लउभा सदस्य फारूक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से देश-दुनिया भर के निवेशक प्रदेश आ रहे हैं। यह बदलते हुए उत्तर प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर है। इस समिट का फतेहपुर में भी बड़ा असर हुआ है और यहां पर लगभग 2400 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में जनपद में रोजगार के बड़े अवसर बनेंगे। उपाध्यक्ष और राइस मिल प्रबंध निदेशक भूपेंद्र उमराव ने कहा हि‍ दुनिया भर के निवेशकों ने सीएम योगी के भव्य आयोजन को देखा। बात चाहे कानून व्यवस्था की हो, परिवहन की हो उद्योग विकास की हो सभी में योगी सरकार ने बड़ा कार्य किया है। उन्होंने भी राइस उत्पादन के लिए एमओयू साइन किया है। भूमि आवंटन हो चुका है, जल्द ही आगे के कार्य शुरू होंगे।



जीआईएस-23 में भाग लेने के बाद लउभा कोषाध्यक्ष और उद्यमी उदयभान साहू गदगद दिखे। उन्होंने कहा, प्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने आर्थिक उन्नति और उद्योग के लिए इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह सीएम योगी के उस विजन को साकार करेगा, जिसमें वह हर घर को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। बिंदकी राइस मिलर्स एवं गल्ला एसोसिएशन के आनंद गुप्ता ने भी इन्वेस्टर समिट के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री को सफल आयोजन के लिए और उन्हें भाग लेने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल की भव्यता और यहां आए देश-विदेश के उद्यमी कार्यक्रम की सफलता के गवाही बने हैं।



मुख्यमंत्री ने लउभा को दिया धन्यवाद

लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु उद्योग भारती की सराहना कर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास और रोजगार में लउभा कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है, इसके लिए सीएम ने लउभा को शुभकामनाएं भी दीं। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार फतेहपुर लघु उद्योग भारती परिवार हमेशा सहयोग करता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लउभा के लिए सम्बोधन प्रेरणा देने वाला रहा, यह हम सब के लिए बड़े हर्ष की बात रही



इन उद्यमियों के लगे नि:शुल्क स्टॉल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फतेहपुर से गए उद्यमियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपने स्टॉल भी लगाए, जिसमें मारूफ इंडस्ट्रीज, गीता फूड प्रोडक्ट, उमराव राइस मिल, पाथा राइस मिल, आनंदेश्वर राइस इंडस्ट्रीज, बीडीआरडी रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमटेड, पिंडारण मेटल एंड एलॉय और महादेव इंडस्ट्रीज शामिल रहें। लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि एक स्टॉल की फीस 25 हजार रुपये थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर के सभी स्टॉल को नि:शुल्क कराया, इसके लिए लउभा उन्हें धन्यवाद देता है।



समिट में भाग लेने वाले उद्यमी और पदाधिकारी

राजधानी में आयोजित जीआईएस में फतेहपुर से भाग लेने वाले उद्यमियों में मदन गांधी, मनोज गांधी, लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष और उद्यमी उदयभान साहू, उपाध्यक्ष और सदस्य वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव, सदस्य फारूक अहमद, विनय गुप्ता, बिंदकी गल्ला एवं मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद गुप्ता, लउभा जिलाध्यक्ष और उद्यमी सतेंद्र सिंह मौजूद रहे।