फ्रांस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है । चुनावों को लेकर फ्रांस में तैयारिया शुरु हो गई है । खास बात यह है कि राष्ट्रपति चुनाव में देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है। वहीं नेशनल रैली के मरीन ली पेन और पेरिस की सोशलिस्ट मेयर, ऐनी हिडाल्गो ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए रविवार को आधिकारिक तौर पर अपना प्रचार अभियान शुरू किया। 2014 से फ्रांस की राजधानी की मेयर 62 वर्षीय हिडाल्गो सोशलिस्ट पार्टी में नामांकन के लिए सबसे पसंदीदा हैं।उन्होंने उत्तर-पश्चिमी शहर रूएन से अपनी उम्मीदवारी की शुरुआत की। फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी की 53 वर्षीय नेता ली पेन ने फ्रांस की स्वतंत्रता की रक्षा करने की प्रतिज्ञा के साथ दक्षिणी शहर फ्रीजस से अभियान शुरू किया।