बागेश्वर। बागेश्वर नगर को रोजाना जरूरत से कम पेयजल मिल रहा है। करीब 30 हजार आबादी वाले नगर में हर रोज 5.5 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। जखेड़ा पेयजल योजना, कठायतबाड़ा पेयजल योजना, मंडलसेरा पेयजल योजना, मंडलसेरा आईवेल से केवल तीन एमएलडी पानी मिल पाता है। नगर को ढाई एमएलडी पानी की और आवश्यकता है। तहसील रोड के एक हिस्से के साथ ही मंडलसेरा, जीतनगर, मजियाखेत क्षेत्र पानी की कमी से जूझ रहा है। इन इलाकों को एक दिन छोड़कर पानी दिया जाता है। पानी की कमी के कारण लोग सुबह से देर रात तक पानी के इंतजाम में लगे रहते हैं। नगर के तहसील रोड स्थित हैंडपंप, जिला अस्पताल के निकट स्थित सेनौला और बिलोना रोड स्थित मांग के धारे में इसकी बानगी देखी जा सकती है। इन जल धारों से सुबह से रात तक लोग पानी भरते दिखाई देते हैं।