बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता को भी मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बहरहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की धड़पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.कांडा रोड के गड़ियाचोरा कलियाबगड़ निवासी 28 वर्षीय कमल कांडपाल पर आरोप है कि उसने 30 वर्षीय महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय महिला घर पर अकेली थी. पीड़िता का पति चालक है और वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था.पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आरोपी उस पर बुरी नजर रखता था. जिससे मौका पाकर वह घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया. प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा. उन्होंने कहा कि घटना गुरुवार की है, लेकिन पीड़िता ने आज तहरीर दी है.