एक अमेरिकी नागरिक को सऊदी अरब के शासन के खिलाफ ट्वीट करना भारी पड़ गया और उसे अदालत ने 16 साल की जेल की सजा सुना दी है।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक फ्लोरिडा निवासी साद इब्राहिम अलमादी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सात सालों में 14 ट्वीट्स किए, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में उसे हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया था। दरअसल, अलमादी अमेरिका और सऊदी अरब दोनों का नागरिक है। वहीं सऊदी सरकार के अपने नागरिक की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने नाराजगी जताई है।
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि अलमादी को गिरफ्तार करने को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर हमने सऊदी सरकार को अवगत कराया है। अलमादी सोशल मीडिया पर पिछले सात वर्षों में प्रिंस के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर 14 ट्वीट किए थे जिसके बाद वे सऊदी सरकार की रडार पर आ गए थे।