Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 5:23 pm IST


स्व.प्रो.पांडे के जन्मदिन पर काव्य संग्रह प्रतिबिंब का विमोचन


पिथौरागढ़ : छह दशकों से शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, संस्कृत और रंगमंच में समर्पित स्व. प्रोफेसर रमेश चंद्र पांडे को उनके जन्म दिवस पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट में मुख्य अतिथि स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी, स्व. पांडे की पत्नी हेमलता पांडेय और शिक्षाविदें ने सामूहिक रूप से प्रो. पांडे की स्मृति में उनके काव्य संग्रह प्रतिबिंब का विमोचन किया।डॉ. अशोक पंत ने स्व. प्रो.पांडे के जीवन परिचय और उनके शिक्षा, विज्ञान, लोक संस्कृति, रंगमंच सहित समाज में उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देते हुए सभी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रो.पांडे के पुत्र अभिषेक पांडे, प्रो. परमानंद चौबे, डॉ. डीएन जोशी, धरम सिंह रावत, प्रो. उमा पाठक, कै. दीवान सिंह वल्दिया, डॉ. एलएल वर्मा, प्रो. प्रेमलता पंत, प्रो. सरोज वर्मा, डॉ. एचबी, प्रो. जीत सिंह ज्याला, प्रो. एचबी खर्कवाल, प्रो. बीएस गोबाड़ी, योगेश भट्ट, प्रो. उमा पाठक आदि ने प्रो. पांडे को श्रद्धांजलि दी।