Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 6:00 am IST


इन राशियों के जातकों का आज दिन रहेगा सुखद, इन्हें मिलेगा जीवनसाथी का सहयोग, पढ़िए अपना राशिफल


ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। आइए जानते हैं आज 11 फरवरी, शनिवार को सभी राशियों के सितारे क्या कहते हैं, किसकी चमकेगी किस्मत और किसे मिलेगी निराशा। पढ़िए अपना राशिफल। 

मेष
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं वह अपने व्यवसाय में कोई नवीन कार्य को कर सकते हैं। पैतृक व्यवसाय में कुछ बदलाव करने के लिए अपने वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करेंगे। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते हुए नजर आएंगे। जॉब कर रहे जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 

वृषभ 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। जॉब में नवीन प्रोजेक्ट संबंधित कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त होगी। रुके धन का आगमन हो सकता है। जो आपके कानूनी मामले चल रहे थे वह भी समाप्त होते हुए नजर आएंगे। 

मिथुन 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहने वाला है। जॉब कर रहे जातको को अपनी जॉब में तरक्की देखने को मिलेगी। आप सभी क्षेत्रों में आसानी से सफलता प्राप्त करेंगे। जॉब परिवर्तन संबंधित कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही लें। नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं। अपनी रुकी हुई योजनाओं को भी दोबारा से शुरू करने में व्यस्त रहेंगे। 

कर्क 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जो युवा राजनीति में कॅरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए आज का दिन शुभ है। कई सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा। सभी लोग तारीफ करेंगे। माताजी का आशीर्वाद ले, आपकी मुलाकात किसी अच्छी व्यक्ति से होगी। जिसकी वजह से आपके जो कार्य कई दिनों से रुके हुए थे, वह पूरे होंगे। 

सिंह  
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातकों को व्यवसाय में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी, जिनसे लाभ कमा कर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। जॉब कर रहे जातक अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे और कुछ अधिकार भी प्राप्त होंगे। पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले तो धन लाभ होने की संभावना है। 

कन्या  
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नता से भरा रहने वाला है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे। भाई, बहन में चल रही अनबन समाप्त होगी। बड़ी सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा आप अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं। 

तुला 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। जॉब में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। जाॅब में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, कुछ अधिकार भी प्राप्त होंगे। आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे। खानपान में सावधानी बरतें। 

वृश्चिक
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातको को व्यवसाय में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिससे वह थोड़ा सा चिंतित नजर आएंगे। जॉब कर रहे जातकों को अपनी जॉब में तरक्की देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे। आपके मित्र कल आपके व्यापार को बढ़ाने में काफी सहायता करेंगे। 

धनु
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो सब ठीक-ठाक रहेगा। मन को शांत रखने का प्रयास करें। धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी रुचि को बढ़ाएं। फालतू खर्च से बचें। आप अपने समय को व्यतीत करने के लिए शॉपिंग पर जाएंगे लेकिन आपको बजट में रहकर ही सभी सामान को खरीदना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति में कमजोरी देखने को मिलेगी। 

मकर 
इस राशि के जातक आज के दिन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। ऊर्जा से भरे रहने के कारण आप अपने सभी कार्य को पूरा करने में सफल होंगे। आप दूसरों की सहायता के लिए भी आगे बढ़ेंगे। बिजनेस को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है। मित्रों से लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा किए गए कार्यों की सभी लोग तारीफ करेंगे। ऑफिस में आप सभी के प्रिय रहेंगे।  

कुंभ 
इस राशि के जातकों को आज भाग्य का साथ मिलेगा। आपके जो भी कार्य अटके हुए थे, वह सभी पूरे होंगे। पॉलिटिक्स में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी और पद में भी बढ़ोतरी होगी।  सेहत अच्छी बनी रहेगी। घर में सभी का सहयोग प्राप्त होगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

मीन
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा शुरू करने में व्यस्त रहेंगे। वाणी में कठोरता का प्रभाव कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां ला सकता है। अपने ऊपर नियंत्रण रखें। कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।