Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 11:00 am IST


यूएस नगर में दो....तो अल्मोड़ा में तीन - बारिश के चलते नौ जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल


देहरादून : उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते आज मंगलवार को प्रदेश के नौ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़, जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित  करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, चमोली में दो दिन 11 व 12 जुलाई का आवकाश घोषित किया गया है।वहीं, ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई)  और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश रविवार को ही घोषित किया जा चुका था।