Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 7:59 am IST


प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। पीएम ने सुबह-सुबह दिल्ली एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की 9 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

पीएम ने लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने और वैक्सीन लगवाले की अपील भी की। पीएम ने लिखा, 'टीकाकरण कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही अपनी जोड लें। Http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें।