Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 5:38 pm IST


हरिद्वार: जुर्माने की आड़ में अवैध वसूली कर रहा था वन दारोगा


वन दारोगा की ओर से जुुर्माने की आड़ में अवैध वसूली का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी वन दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएफओ ने हरिद्वार रेंजर से तीन दिन के भीतर ऑडियो की सत्यता जांच कर रिपोर्ट तलब की है। मामला हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के क्षेत्र से जुड़े हुए वन दारोगा और लकड़ी कटान का कार्य करने वाले ठेकेदार का है। ऑडियो में वन दारोगा की ओर से लकड़ी कटाने का कार्य करने वाले व्यक्ति से जुर्माने के नाम पर अवैध वसूली की मांग की जा रही है। जिसमें वन दारोगा पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के एवज में 20 हजार रुपये दिला देने की बात कह रहा है। 20 हजार रुपये की अधिक रकम होने की बात दूसरा पक्ष कह रहा है।