अल्मोड़ा। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के तहत एकल मुकाबले हुए। इसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राज्य भर से आठ जिलों की टीमें भाग ले रही हैं।नगर के रैमजे इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 और 19 बालिका वर्ग की योग प्रतियोगिता हुई। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार समेत कुल आठ जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तहत एकल मुकाबले में अंडर-17 और 19 बालिका वर्ग के आयु वर्ग में अल्मोड़ा चैंपियन रहा।