Read in App


• Sun, 11 Feb 2024 10:04 am IST


हल्द्वानी हिंसा के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ जारी


हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हुए बवाल के बाद हल्द्वानी में स्थिति सामान्य हैं. हल्द्वानी शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. सड़कों पर गाड़ियों का संचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन जिला प्रशासन बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लागू रखा है. जिला प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में अपनी निगरानी में आवश्यक वस्तु की सप्लाई शुरू कर दी है. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी इंटरनेट सेवा बंद रखा गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि कई उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यही नहीं बवाल में कई लोगों को चोटें भी लगी हैं. उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम में लगी हुई हैं. जहां वीडियो फोटो और सीसीटीवी कैमरे से उपद्रव करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है.पुलिस के सर्च अभियान में अभी भी कई लोग घायल सामने आ रहे हैं. जिनको पुलिस अस्पताल में भर्ती करा रही है.