Read in App


• Fri, 5 Jul 2024 2:33 pm IST


बारिस के मौसम में हो सकती हैं Skin Diseases , ऐसे करें देखबाल...


बारिश का मौसम आते ही जहां एक तरफ लोगों के मन में चाय पकौड़े का ख्याल आता है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी स्किन को लेकर चिंतित रहते हैं. दरअसल, इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं ज्यादा हो जाती है. ऐसे में अपनी स्किन की खास देखभाल करने और स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

नारियल तेल का इस्तेमाल करें- नारियल तेल स्किन के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं, इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. नारियल तेल लगाने से आप खुजली और रैशेज से छुटकारा तो पाएंगे ही साथ ही इससे आप अपनी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड भी रख पाएंगे. नारियल तेल में फैटी एसिड के गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल से सिर्फ खुजली ही नहीं बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर किया जाता है. यह आपकी स्किन के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. एलोवेरा जेल आपकी स्किन को टंडक देते हैं इसके साथ साथ इससे आपकी स्किन की रंगत भी निखरती है.

पुदीने का तेल- मानसून में बारिश की वजह से स्किन में होनेवाली खुजली को कम करने के लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे खुजली तो दूर होगी ही साथ ही आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी. खुजली के अलावा पुदीने का तेल लगाने से आपको दाद, खाज की समस्या भी नहीं होती है.