हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल से अमृतसर को जोड़ने वाली ट्रेन का संचालन इसी सप्ताह शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन की स्वीकृति मिल चुकी है. दरअसल कुमाऊं मंडल के सिख समाज के लोग काफी समय से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सदन से लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ट्रेन का संचालन अभी लालकुआं से अमृतसर के लिए किया जाएगा. हल्द्वानी स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद इसका संचालन हल्द्वानी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लालकुआं से अमृतसर को चलने वाली ट्रेन के कोच बरेली में आ गए हैं और रेल मंत्री से उद्घाटन की तारीख के लिए बातचीत चल रही है. जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.