24 घंटे में प्रदेश में आये 3719 संक्रमित, 136 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस की संख्या आज कम हुई है। 24 घंटों में 3719 संक्रमित केस आये हैं वहीँ कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 136 है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 78608 हो गयी है। राजधानी देहरादून में आज 752 केस आये हैं।