गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्टीय स्टेडियम में 19 से 21 अगस्त तक चली सब जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 38 गोल्ड, 24 सिल्वर, 29 कांस्य पदकों के साथ हरियाणा ओवरऑल चैंपियन बना। अधिकतर मुकाबलों में हरियाणा के छोटे पहलवान छाए रहे।
प्रतियोगिता में 22 राज्यों से लगभग एक हजार से अधिक कुश्ती खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा किया। अंडर 13 (50 किलो भारवर्ग) में काव्यांजलि ने हरियाण की भूमिका को मात देकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। वहीं अंडर-15 (55 किलो भारवर्ग में) मयूर बिष्ट ने राजस्थान के अरुण और अंडर-15 बालिका वर्ग (39 किलो भारवर्ग) में सानिया भट्ट ने तमिलनाडु की रानी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।