रुद्रप्रयाग: मेरा बूथ मेरा गांव अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियां शुरू करने का संकल्प लिया गया। । इस मौके पर पूर्व विधायक गुनसोला ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा, तभी मिशन 2022 को बेहतर तरीके से फतह किया जा सकता है। साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।