उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बारिश और बर्फबारी के लिहाज से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. राज्य भर में करीब दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. लेकिन अब फिर से मौसम के साफ रहने के संकेत मिलने लगे हैं. उधर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में हल्के कोहरे की संभावना व्यक्त की जा रही है.प्रदेश में फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट बदली, और प्रदेश की अधिकतर क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिली. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी हुई और मैदानी क्षेत्र तेज बारिश के असर से प्रभावित दिखाई दिए. करीब 2 से 3 दिन तक मौसम के खराब रहने के बाद अब एक बार फिर मौसम सामान्य होता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में मौसम के शुष्क रहने के साथ अब अगले 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में अधिकतर क्षेत्रों में अगले 24 घंटे भी सामान्य ही रहेंगे. कुछ जनपदों में हल्के बादल आसमान पर छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।