प्रदेश में अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को सोमवार से दो शिफ्टों में चलाया जाएगा। शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्कूल जिसमें छात्र संख्या अधिक हैं और भौतिक रूप से बच्चों को एक साथ पढ़ाना कोविड प्रोटोकाल के तहत संभव न हो। बता दें कि 2 अगस्त से केवल कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खुलेंगे जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।