बागेश्वर में शादी से पहले घर से भागी दुल्हन, मंदिर में प्रेमी संग की शादी
जिले एक गांव से शादी से ठीक पहले भागी दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर शादी की. दुल्हन का प्रेमी डोबा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन डोबा गांव पहुंचे. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, तीन दिन पहले सात गांव में शादी की तैयारी चल रही थी. दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार भी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. घर के लोग जहां अगले दिन आने वाली बारात की तैयारी में लगे हुए थे, वहीं दुल्हन भी अपनी सहेलियों के साथ शादी से पहली रात डांस कर रही थी. लेकिन डांस करने के बाद देर रात को दुल्हन अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इधर परिजन दुल्हन को ढूंढ रहे थे कि उन्हें मंगलवार को सूचना मिली की दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में शादी कर दी. इस शादी में दूल्हे यानी प्रेमी के घर वाले मौजूद थे, लेकिन दुल्हन की तरफ से कोई नहीं था. शादी के बाद दूल्हे ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका पिछले 6 साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन उसके घर वाले विवाह के लिए सहमत नहीं हो रहे थे.