खबर प्रदेश के हरिद्वार जिले के ऋषिकुल से है जहां शिक्षक दीपक नौटियाल के घर में विशालकाय अजगर घुस आया। बताया जा रहा है कि शनिवार की सबह शिक्षक दीपक के घर की बालकनी में अजगर देखा गया अजगर काफी विशालकाय था और घर में बनी बालकनी में लगे गमलों के पीछे छुपकर बैठा था जिसके बाद दीपक नौटियाल ने तुरंत वन विभाग को फोन द्वारा सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। दीपक नौटियाल ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि घर की दूसरी मंजिल तक यह अजगर कैसे आया।