भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में काम करने वाले तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारियों और नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान इन पदाधिकारी, नेताओं को मंडल अध्यक्ष से लेकर विधानसभा संयोजकों ने बातचीत पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए काम करने का आग्रह किया गया था, लेकिन उन्होंने पार्टी के आग्रह को नकारते हुए दूसरे प्रत्याशियों के लिए खुलकर काम किया।