बदरीनाथ हाईवे के चमोली जिले में अलग-अलग स्थानों पर बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिले में 39 ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से ये भी घंटों बंद रही। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे गुलाब कोटी , बाबा आश्रम में बाधित रहने से लोग परेशान रहे । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि शुक्रवार को 39 ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन के निर्देश पर सम्बंधित विभाग मशीनों और मजदूरों के माध्यम से बंद हुयी सडकों को खोलने में जुटा है।